लॉस एंजेलिसः अमेरिका में लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमेनी में मंच पर ही बवाल हो गया। दरअसर समारोह में आए क्रिस रॉक ने एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मजाक किया। इसके बाद विल अपनी सीट से उठकर मंच पर गए और क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही विल ने रॉक को वॉर्निंग देते हुए कहा कि मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जबान पर मत लाना। आपको बता दें कि क्रिस रॉक अमेरिकन कॉमेडियन हैं।

इस घटना के बाद पहले तो वहां मौजूद सिलेब्स को लगा कि ये कोई मजाक है, लेकिन बाद में माहौल गंभीर होता देख अहसास हो गया कि इतने बड़े मंच पर कुछ ऐसा हुआ है, जो ऑस्कर के इतिहास में कभी नहीं हुआ। अब सोशल मीडिया पर #WillSmith और #ChrisRock ट्रेंड हो रहे हैं। उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और इस वाकये को देख पूरी दुनिया अचम्भित है।

आपको बता दें कि विल स्मिथ को ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है, लेकिन ये अवॉर्ड मिलने से पहले उनका होस्ट क्रिस रॉक के साथ झगड़ा हुआ। समारोह के होस्ट क्रिस मंच पर विल की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ के बालों पर कमेंट कर रहे थे, यही बात ऐक्टर को बुरी लग गई और वो आपा खो बैठे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CINEPHILE CLUB ™ (@cinephile.club)

क्रिस ने जेडा के गंजेपन पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि फिल्म G.I. Jane में उन्हें गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया है, जबकि जेडा ने फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाए थे। वो Alopecia बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवा दिए हैं।

समारोह के दौरान विल को वाइफ को लेकर क्रिस का मजाक पसंद नहीं आया। उन्होंने स्टेज पर जाकर उन्हें जोरदार तमाचा मार दिया। इस वजह से थोड़ी देर तक क्रिस सन्न रह गए। उनके साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए। क्रिस ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मेरी वाइफ का नाम अपने मुंह से दोबारा मत निकालना।’ वहीं, क्रिस को भी अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे। वहीं, बाद में स्मिथ ने भी माफी मांग ली।

इस घटना के बाद ट्विटर पर विल स्मिथ और क्रिस रॉक ट्रेंड हो रहे हैं। टीवी पर ऑस्कर देख रहे लोग भी सन्न हैं। कोई विल का सपोर्ट कर रहा है तो कोई क्रिस की साइड है। लोग इस पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं, आइये आपको दिखाते हैं।

वहीं KRK ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि विल स्मिथ ने जो कुछ भी किया, वो सही किया। किसी को भी किसी की वाइफ की बीमारी पर मजाक करने का हक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here