मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के वीडियो और तस्वीरों  ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई रखी है। बात सिद्धार्थ के शादी के हल्दी और संगीत फंक्शन की मस्ती की हो या बारात में डांस के वीडियो की, सभी काफी तेजी से वायरल हुए हैं। शादी वाले दिन की तस्वीरें भी खूब पसंद की गईं। चाहे, मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहनीं दुल्हन नीलम उपाध्याय हो या हीरों का हार फ्लॉन्ट करती दूल्हे की बहन प्रियंका चोपड़ा। हर एक की खूबसूरती और एलिगेंस तारीफ के काबिल था।

वैसे किसी भी शादी में दुल्हन पर सभी की नजरें टिकी होना कोई आम बात नहीं है और दूल्हे की बहन का सबसे स्टाइलिश दिखना भी नॉर्मल ही है। लेकिन जब एक दूल्हे में कुछ खास दिखता है तो सुर्खियां बन जाता है। और, लोगों की नजर दुल्हन से हटकर दूल्हे पर आ जाती हैं। प्रियंका चोपड़ा के भाई के शादी में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब सिद्धार्थ चोपड़ा राजा-महाराजा वाला सेहरा बनकर छा गए।

सिद्धार्थ की शादी में एक ओर जहां प्रियंका चोपड़ा की भाभी रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। वहीं, उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने स्टैंड कॉलर वाली आइवरी शेरवानी हुई थी। जिस पर सुनहरे धागों से थ्रेड वर्क करके बीड्स और सीक्वेन की गोल्डन इंट्रीकेट एम्बॉयडरी की गई है। शेरवानी के साथ सिद्धार्थ ने साटन का मैचिंग चूड़ीदार पजामा पहना था। उनका गोल्डन बॉर्डर और रेड हेमलाइन से डिजाइन ऑफ वाइट दुपट्टा सफेद धागों की कढ़ाई से सजा है, जिसे उन्होंने राइट शोल्डर पर डालकर लेफ्ट हैंड पर स्टाइल किया था।

सिद्धार्थ चोपड़ा ने चांदी का यूनिक चेहरा पहनने से पहले साफा बांधा हुआ है। जिसे उनके आउटफिट से मैच करके बनाया गया था। ऑफ वाइट सिल्क फैब्रिक पर बेज कलर की लाइनिंग बनी हुई हैं। ट्रेडिशनल तरीके से ही इस साफे को बांधा गया है, और आखिरी में कपड़े को खुला थोड़ा हुआ है। बारात लेकर आते वक्त उन्होंने इसे लेफ्ट हैंड पर स्टाइल किया है, जिससे सिद्धार्थ चोपड़ा का लुक परफेक्ट लग रहा था।

इस शादी की सबसे खास बात यह है कि सिद्धार्थ चोपड़ा ने साफा बांधने के बाद इसके ऊपर चांदी का मुकुट जैसा सेहरा पहना हुआ है। जिसपर खूबसूरत चांदी की नक्काशी की गई है। 5 लेयर्स में डिजाइन सहेरे के हर एक हिस्से के ऊपरी भाग पर ॐ बना हुआ है। सेंटर पार्ट में भी एक बड़ा सा ॐ का निशान दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, सहेरे पर लगे छोटे-छोटे टसल्स में भी ॐ है। इसकी खूबसूरत यूनिक डिजाइन की वजह से यह बिल्कुल राजा-महाराजा वाला फील दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here