कैलिफोर्नियाः आईफोन के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है। मशहूर गजट निर्माता कंपनी एपल ने बीती रात आईफोन-16 लॉन्च कर दिया। इस बार कंपनी के फोन सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में एक नया बटन दिया है।

आपको बता दें कि भारत में यह फोन 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है, जो 1,84,900 रुपए तक जाती है। इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

आफको बता दें कि आईफोन-16 और आईफोन-15 की कीमत में महज 10 हजार रुपए का अंतर है। कैमरा शेप के अलावा iPhone 16 का साइज, शेप और डिस्प्ले लगभग iPhone 15 जैसा ही है।

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतः

डिस्प्ले: आईफोन 16 प्लस में कंपनी ने 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है.

प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Apple A18 चिपसेट दिया गया है.

सॉफ्टवेयर: यह फोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर पर रन करता है.

रैम: यह फोन 8GB RAM के साथ आता है.

स्टोरेज: इस फोन को 12GB RAM, 256GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.

बैक कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो शिफ्ट OIS के सात आता है. इसके अलावा इस फोन में 12MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है.

फ्रंट कैमरा: इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 12MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है.

बैटरी और फास्ट चार्जिंग: इस फोन में Li-ion, MagSafe, Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

अन्य फीचर्स: इस फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलीजेंस और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.

कलर्स: इस फोन को कंपनी ने कुल 5 कलर्स – ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर्स में लॉन्च किया है

 

 

iPhone 16 128 GB 79,900 रुपये
iPhone 16 256 GB 89,900 रुपये
iPhone 16 512 GB 1,09,900 रुपये
iPhone 16 Plus 128 GB 89,900 रुपये
iPhone 16 Plus 256 GB 99,900 रुपये
iPhone 16 Plus 512 GB 1,19,900 रुपये
iPhone 16 Pro 128 GB 1,19,900 रुपये
iPhone 16 Pro 256 GB 1,29,900 रुपये
iPhone 16 Pro 512 GB 1,49,900 रुपये
iPhone 16 Pro 1 TB 1,69,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 256 GB 1,44,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 512 GB 1,64,900 रुपये
iPhone 16 Pro Max 1 TB 1,84,900 रुपये

 

iPhone 16 $799 लगभग 67,000 रुपये
iPhone 16 Plus $899 लगभग 75,500 रुपये
iPhone 16 Pro $999 लगभग 83,870 रुपये
iPhone 16 Pro Max $1199 लगभग 1 लाख रुपये

 

 

आईफोन 16 लेना बेहतर रहेगा या आईफोन 15: अगर आप लेटेस्ट प्रोसेसर और AI फीचर्स नहीं चाहिए तो आईफोन 15 लेना सही रहेगा क्योंकि ये दिवाली सेल में 55 हजार रुपए के आसपास मिल सकता है। वहीं, अगर आपको मैक्रो फोटोग्राफी का शौक है तो आईफोन 16 ले सकते हैं।

 

आईफोन 16 सीरीज के लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। ऐसे में अब आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स का ही ऑप्शन बचता है। हालांकि, कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट पुराने स्टॉक्स को क्लियर करने के लिए अभी भी इसे बेच रही हैं।

इसके अलावा एपल ने अपने इट्स ग्लोटाइम इवेंट में एपल वॉच और एयरपॉड्स भी लॉन्च किए गए…

आपको बता दें कि एपल का शेयर बीचे कारोबारी दिन 9 सितंबर को 0.041% की तेजी के साथ 220.91 USD पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 3.36 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर है। पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 3.37% की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, एक महीने में एपल के शेयर में 2.16%, 6 महीने में 27.88% और एक साल में 23.17% की तेजी देखने को मिली है।

गौरतलब है कि एपल का पहला ऑफिशियल स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में 18 अप्रैल 2023 को खुला था। यह स्टोर 20,800 स्क्वायर फीट के एरिया में 3 फ्लोर में फैला हुआ है। इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एपल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर ओपन हुआ। यह स्टोर 8,417.38 स्क्वायर फीट के एरिया में फैला हुआ है। एपल के 25 देशों में 500 से ज्यादा ऑफिशियल स्टोर है। सबसे ज्यादा 272 स्टोर अमेरिका में है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here