मुंबईः लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है। सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,738 पहुंचा है। निफ्टी ने भी 23,338 अंक की उछाल ली है। अभी सेंसेक्स 76,050 स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी में भी 650 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ये 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ये बीते 2 साल की शेयर बाजार की सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले 30 अगस्त 2022 को सेंसेक्स में 1500 अंक (2.70%) से ज्यादा की तेजी रही थी।
वहीं रुपया आज डॉलर के मुकाबले 42 पैसे मजबूत हुआ है। इस समंय अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83 रुपए प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले ये को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.42 रुपए प्रति डॉलर पर था।
क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 5 जून तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 110 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा।
कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹129- ₹136 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹136 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,960 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1430 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,480 इन्वेस्ट करने होंगे।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 75 अंक की तेजी के साथ 73,961 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 42 अंक की तेजी रही, ये 22,530 के स्तर पर बंद हुआ था।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…