Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने अधिकारी को थप्पड़ मारा, गर्दन मरोड़ी और गाली-गलौच की

दिल्ली: एयर इंडिया एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने एयर इंडिया के सीनियर ऑफिसर को थप्पड़ मारा। इतना ही नहीं, पैसेंजर ने अधिकारी की गर्दन भी मरोड़ी और उनके साथ गाली-गलौच किया। यात्री ने ये सब इसलिए किया क्योंकि अधिकारी ने उसे ऊंची आवाज में बात करने से रोका था।

क्रू मेंबर की शिकायत के बाद दिल्ली एअरपोर्ट पर पैसेंजर को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उसने लिखित में अधिकारी से माफी मांगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 09 जुलाई की है। एयरलाइन ने हाल ही में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मामला सामने आया है।
तेज आवाज में बात करने से मना करने पर मारपीट हुई

एयर इंडिया ने बताया कि फ्लाइट में एअर इंडिया की इन-फ्लाइट सर्विसेज के हेड संदीप वर्मा भी ट्रैवल कर रहे थे। उनकी टिकट बिजनेस क्लास में थी, लेकिन वहां सीट ठीक नहीं होने के कारण उन्हें इकोनॉमी क्लास के 30-C में सीट दी गई।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 30-C पर अन्य पैसेंजर बैठे थे इसलिए वे रो नंबर 25 में बैठ गए। वहां पर एक पैसेंजर तेज आवाज में बातें कर रहा था। अधिकारी ने उस पैसेंजर से धीरे बोलने को कहा, लेकिन पैसेंजर ने उन्हें थप्पड़ मारा, उनकी गर्दन मरोड़ने की कोशिश की और उनके साथ गाली-गलौच की। जब पांच केबिन क्रू मेंबर भी उस पैसेंजर को नहीं रोक सके, तो अधिकारी को दूसरी सीट पर बैठाया गया। इसके बाद भी वह पैसेंजर इमरजेंसी इक्विपमेंट से खेलता रहा और प्लेन में यहां से वहां घूमता रहा।

इसके बाद केबिन सुपरवाइजर को बुलाया गया और पैसेंजर को बोलकर और लिखित में चेतावनी दी गई। सूत्रों के मुताबिक, मारपीट करने के बावजूद पैसेंजर को काबू में करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया।

फ्लाइट के दिल्ली में लैंड होने के बाद पैसेंजर को एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों को दे दिया गया। यहां पैसेंजर ने अधिकारी से लिखित में माफी मांगी, जिसके बाद उसे जाने दिया गया। हालांकि एअर इंडिया ने बताया कि पैसेंजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि जनवरी में स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक पैसेंजर अबसार आलम ने एयरहोस्टेस से छेड़खानी की थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आरोपी एयर होस्टेस पर चिल्लाता हुआ नजर आ रहा था।

इस वाकये के बाद अबसार और उसके साथी पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया था। अबसार दिल्ली के जामिया नगर का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था। शिकायत के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया था।
26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में पैसेंजर शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब की। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। एयरलाइन ने दिल्ली पुलिस में FIR कराई। यह कार्रवाई तब हुई जब पीड़ित बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की।

इस मामले में DGCA ने एयरलाइन पर 30 लाख का जुर्माना लगाया। DGCA ने पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। आरोपी शंकर मिश्रा पर भी एयर ट्रैवल पर 4 महीने का बैन लगाया गया।

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

12 hours ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

12 hours ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

22 hours ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

23 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी, 2026 से लागू होगा

दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें…

1 day ago

चुनावी हलफनामा और वेतन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चुनावी हलफनामे को लेकर उन पर…

1 day ago