Subscribe for notification
ट्रेंड्स

आठ दिन बाद शेयर बाजार के उछाल पर लगा ब्रेक, रेड निशान में बेद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

मुंबईः लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पर ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 (-0.26%) अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 (-0.32%) अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 (-0.26%) अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 (-0.32%) अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 12 प्रतिशत तक जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा फिसलकर बंद हुए।

निफ्टी 57.80 अंक फिसलकर 18089.85 अंक पर आ गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.35 प्रतिशत चढ़कर 25,770.55 अंक और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत बढ़कर 29,157.26 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3652 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1720 में लिवाली जबकि 1777 में बिकवाली हुई वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियां गिरावट जबकि शेष 18 तेजी में रही।
बीएसई के 13 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.22, ऊर्जा 0.66, वित्तीय सेवाएं 0.09, हेल्थकेयर 0.01, आईटी 0.86, दूरसंचार 1.28, यूटिलिटीज 0.44, बैंकिंग 0.14, कैपिटल गुड्स 0.05, धातु 0.52, तेल एवं गैस 0.80, पावर 0.20 और टेक समूह के शेयर 0.95 प्रतिशत लुढ़क गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26, जर्मनी का डैक्स 0.69, जापान का निक्केई 0.12 और चीन का शंघाई कंपोजिट  1.14 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 1.18 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक उतरकर 61,274.96 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 61,024.44 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 61,354.71 अंक के मुकाबले 0.26 प्रतिशत गिरकर 61,193.30 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक फिसलकर 18,113.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,042.40 अंक के निचले जबकि 18,116.35 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,147.65 अंक की तुलना में 0.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,089.85 अंक पर आ गया।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल 1.54, टेक महिंद्रा 1.46, एक्सिस बैंक 1.22, टीसीएस 1.21, एलटी 1.16, बजाज फाइनेंस 1.12, सन फार्मा 0.93, रिलायंस 0.87, एसबीआई 0.86, विप्रो 0.81, इंफोसिस 0.65, एचसीएल टेक 0.63, इंडसइंड बैंक 0.55, टाटा स्टील 0.45, टाइटन 0.26, पावरग्रिड 0.23, बजाज फिनसर्व 0.21 और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.13 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.42, एशियन पेंट 1.02, टाटा मोटर्स 0.76, अल्ट्रासिमको 0.70, आईटीसी 0.66, नेस्ले इंडिया 0.64, कोटक बैंक 0.54, मारुति 0.46, एचडीएफसी बैंक 0.33, आईसीआईसीआई बैंक 0.15, एनटीपीसी 0.11 और एचडीएफसी ने 0.01 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

General Desk

Recent Posts

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

18 hours ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

22 hours ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

23 hours ago

बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर सरकारी खजाने से एक पैसा भी खर्च नहीं किया गयाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी तथा सुशासन और कुशासन…

23 hours ago

पहली बार विधायक बनीं, अब दिल्ली CM:RSS ने नाम बढ़ाया, जानें कौन हैं रेखा गुप्ता

संवाददाताः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय सदस्य रहीं 50 वर्षीय रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं CM हैं। बीजेपी…

2 days ago

आयुष्मान योजना को मंजूरी, विधानसभा के पहले दिन कैग की पेंडिंग रिपोर्ट पेश होंगी, दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में लिये गये कई अहम फैसले

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह घंटे बाद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों…

2 days ago