Subscribe for notification
ट्रेंड्स

आठ दिन बाद शेयर बाजार के उछाल पर लगा ब्रेक, रेड निशान में बेद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

मुंबईः लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पर ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 (-0.26%) अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 (-0.32%) अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 (-0.26%) अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 (-0.32%) अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 12 प्रतिशत तक जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा फिसलकर बंद हुए।

निफ्टी 57.80 अंक फिसलकर 18089.85 अंक पर आ गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.35 प्रतिशत चढ़कर 25,770.55 अंक और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत बढ़कर 29,157.26 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3652 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1720 में लिवाली जबकि 1777 में बिकवाली हुई वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियां गिरावट जबकि शेष 18 तेजी में रही।
बीएसई के 13 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.22, ऊर्जा 0.66, वित्तीय सेवाएं 0.09, हेल्थकेयर 0.01, आईटी 0.86, दूरसंचार 1.28, यूटिलिटीज 0.44, बैंकिंग 0.14, कैपिटल गुड्स 0.05, धातु 0.52, तेल एवं गैस 0.80, पावर 0.20 और टेक समूह के शेयर 0.95 प्रतिशत लुढ़क गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26, जर्मनी का डैक्स 0.69, जापान का निक्केई 0.12 और चीन का शंघाई कंपोजिट  1.14 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 1.18 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक उतरकर 61,274.96 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 61,024.44 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 61,354.71 अंक के मुकाबले 0.26 प्रतिशत गिरकर 61,193.30 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक फिसलकर 18,113.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,042.40 अंक के निचले जबकि 18,116.35 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,147.65 अंक की तुलना में 0.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,089.85 अंक पर आ गया।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल 1.54, टेक महिंद्रा 1.46, एक्सिस बैंक 1.22, टीसीएस 1.21, एलटी 1.16, बजाज फाइनेंस 1.12, सन फार्मा 0.93, रिलायंस 0.87, एसबीआई 0.86, विप्रो 0.81, इंफोसिस 0.65, एचसीएल टेक 0.63, इंडसइंड बैंक 0.55, टाटा स्टील 0.45, टाइटन 0.26, पावरग्रिड 0.23, बजाज फिनसर्व 0.21 और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.13 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.42, एशियन पेंट 1.02, टाटा मोटर्स 0.76, अल्ट्रासिमको 0.70, आईटीसी 0.66, नेस्ले इंडिया 0.64, कोटक बैंक 0.54, मारुति 0.46, एचडीएफसी बैंक 0.33, आईसीआईसीआई बैंक 0.15, एनटीपीसी 0.11 और एचडीएफसी ने 0.01 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

AddThis Website Tools
General Desk

Recent Posts

हमारे कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ वसूलता है भारत, अब होगा जैसा को तैसा का व्यवहारः अमेरिका

वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…

3 days ago

सलमान खान की ईद पार्टी में सेलेब्स का जमावड़ा:सोनाली बेंद्रे, सोनाक्षी, रितेश-जेनेलिया समेत कई सितारे पहुंचे

मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच…

3 days ago

12 लाख रुपये तक की कमाई कर मुक्त: रेंट से होने वाली इनकम पर TDS छूट दोगुनी, जानें आज से बदल रहे हैं कौन-कौन से नियम

दिल्लीः आज एक अप्रैल है और आज से नया बजट लागू हो जाएगा। सीधे शब्दों में कहें, तो एक फरवरी…

3 days ago

शिक्षा केवल मात्र पैसा कमाने लायक बना बनाने के लिए नहीं है, बल्कि इसमें संस्कार और संस्कृति के समावेश से ही वास्तविक उन्नति और उत्थान संभव हैः विशाल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई शिक्षा नीति भारत के संस्कारों को केंद्र में रखकर बनाई गई है, लेकिन उसके…

3 days ago

महज एक लाख रुपये में घर लाएं Maruti WagonR, पढ़िए इस कार के बारे में सबकुछ

दिल्लीः भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने धूम मचा रखी है। Maruti WagonR ने फरवरी 2025 में तो…

5 days ago

म्यांमार में तबाही के मंजरः विनाशकारी भूकंप के 24 घंटे बाद भी मलबे से निकाले जा रहे हैं शव, अब तक 1,644 की मौत

नेपीदाः म्यांमार में भूंकप से मची तबाही का मंजर दिल दहला रहे है। यहां विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये…

5 days ago