मुंबईः लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पर ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 (-0.26%) अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 (-0.32%) अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 161.41 (-0.26%) अंकों की गिरावट के बाद 61,193.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 57.80 (-0.32%) अंक फिसलकर 18,089.85 अंकों पर क्लोज हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 12 प्रतिशत तक जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा फिसलकर बंद हुए।

निफ्टी 57.80 अंक फिसलकर 18089.85 अंक पर आ गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.35 प्रतिशत चढ़कर 25,770.55 अंक और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत बढ़कर 29,157.26 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3652 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1720 में लिवाली जबकि 1777 में बिकवाली हुई वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियां गिरावट जबकि शेष 18 तेजी में रही।
बीएसई के 13 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.22, ऊर्जा 0.66, वित्तीय सेवाएं 0.09, हेल्थकेयर 0.01, आईटी 0.86, दूरसंचार 1.28, यूटिलिटीज 0.44, बैंकिंग 0.14, कैपिटल गुड्स 0.05, धातु 0.52, तेल एवं गैस 0.80, पावर 0.20 और टेक समूह के शेयर 0.95 प्रतिशत लुढ़क गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26, जर्मनी का डैक्स 0.69, जापान का निक्केई 0.12 और चीन का शंघाई कंपोजिट  1.14 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 1.18 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक उतरकर 61,274.96 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 61,024.44 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 61,354.71 अंक के मुकाबले 0.26 प्रतिशत गिरकर 61,193.30 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक फिसलकर 18,113.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,042.40 अंक के निचले जबकि 18,116.35 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,147.65 अंक की तुलना में 0.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,089.85 अंक पर आ गया।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल 1.54, टेक महिंद्रा 1.46, एक्सिस बैंक 1.22, टीसीएस 1.21, एलटी 1.16, बजाज फाइनेंस 1.12, सन फार्मा 0.93, रिलायंस 0.87, एसबीआई 0.86, विप्रो 0.81, इंफोसिस 0.65, एचसीएल टेक 0.63, इंडसइंड बैंक 0.55, टाटा स्टील 0.45, टाइटन 0.26, पावरग्रिड 0.23, बजाज फिनसर्व 0.21 और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.13 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.42, एशियन पेंट 1.02, टाटा मोटर्स 0.76, अल्ट्रासिमको 0.70, आईटीसी 0.66, नेस्ले इंडिया 0.64, कोटक बैंक 0.54, मारुति 0.46, एचडीएफसी बैंक 0.33, आईसीआईसीआई बैंक 0.15, एनटीपीसी 0.11 और एचडीएफसी ने 0.01 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here