दिल्ली डेस्कः पड़ोसी मुल्क नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की कुर्सी रहेगी या वह पूर्व पीएम बन जाएंगे, इस बात का फैसला आज हो जाएगा। पीएम दहल सोमवार को दोपहर एक बजे विश्वास मत साबित करेंगे। प्रतिनिधि सभा के सभामुख देवराज घिमिरे ने यह जानकारी दी। आपको बता दें कि नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (एमाले) और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) के सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद दहल को बहुमत साबित करना पड़ रहा है। दहल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार को नेपाली कांग्रेस, माओवादी केंद्र, एकीकृत समाजवादी सहित 10 राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है।

उधर, सियासी घमासान के बीच नेपाली कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को विश्वास मत देने के लिए प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस संसदीय दल के रविवार को हुए फैसले के मुताबिक, सांसदों को प्रधानमंत्री दहल के पक्ष में विश्वास मत देने और सरकार में भाग लेने के लिए व्हिप जारी किया गया है। कांग्रेस के मुख्य सचेतक रमेश लेखक ने बताया कि नेपाल के संविधान के अनुसार, नेपाली कांग्रेस ने सरकार के समर्थन में प्रधानमंत्री के पक्ष में रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के समर्थन में रहने का निर्णय लि गया या है। उन्होंने कहा कि हम सरकार में भाग लेंगे।

वहीं दहल को राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) ने दहल को विश्वास समर्थन देने का फैसला लिया। वहीं, लोकतांत्रिक सामाजवादी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री दहाल को विश्वास मत देने का फैसला किया। संसदीय दल की बैठक में विश्वास मत के समर्थन का निर्णय हुआ।

राम सहाय प्रसाद यादव लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथः उधर, नेपाल के नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव सोमवार को सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here