मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों 06 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। कियारा अपने लहंगे के सिलसिले में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से मिलीं, तो दूसरी तरफ सिद्धार्थ भी अपने होमटाउन निकल गए हैं। उधर, रॉयल सूर्यगढ़ होटल को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जानिए इस शाही होटल के कमरे से लेकर किराए तक के बारे में सबकुछ।

शेरशाह’ फिल्म में जबरदस्त ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दिखाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब रियल लाइफ में भी कपल बनने जा रहे हैं। दोनों 06 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे। इस वेडिंग सेरेमनी में कितने मेहमान शामिल होंगे, इसका किराया कितना है, कियारा किस डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी और हल्दी से लेकर मेहंदी सेरेमनी कब होगी… इस सभी चीजों के बारे में आपको जानकारी देंगे। इसलिए आपको इस पूरी खबर को पढ़ना पड़ेगा।

अभिनेता सिद्धार्थ और कियारा डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। उन्होंने जिस सूर्यगढ़ होटल को बुक किया है, जो राजस्थान के जैसलमेर के सबसे महंगे होटल में से एक है। बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी के लिए 100 से 125 मेहमानों को इनवाइट किया है और इनके लिए 84 कमरे बुक किए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए 04 फरवरी से मेहमानों का सूर्यगढ़ पैलेस में आने का सिलसिला शुरू होगा, क्योंकि इसी दिन दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होंगे।

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि मेहमानों को एयरपोर्ट से सूर्यगढ़ पैलेस तक लाने के लिए कई लग्जरी गाड़ियों का काफिला तैयार किया गया है। आइये अब आपको बताते हैं कि इस शाही होटल में क्या-क्या खासियत है।

जैसलमेर के सम रोड पर बना सूर्यगढ़ पैलेस एक फेमस डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस और हेरिटेज लुक में बना लग्ज़री होटल है। यह करीब 65 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। इस होटल में दो बड़े लेक गार्डन साइट और बैंक्वेट हैं। साथ ही शादी की फेरों के लिए बावड़ी नाम की जगह पर मंडप सजाया जाएगा।

होटल में पांच हवेली नुमा विला और 84 से ज्यादा रूम शादी के लिए बुक रहेंगे। हाउसफुल 4 और रेस 3 जैसी फिल्मों की शूटिंग भी यहां पर हो चुकी है। होटल के कोर्टयार्ड में संगीत, मेहंदी और हल्दी की रस्में पूरी होंगी। डेजर्ट पर मेहमानों के लिए डिनर के भी बंदोबस्त किए जाएंगे। जिसका पर प्लेट अरेंजमेंट कॉस्ट 15 से 20 हजार तक रुपए होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here