दिल्लीः गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक में पहुंची थी। जी हां कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज की इस कार को एस600 पुलमैन गार्ड लिमोजिन कहा जाता है। यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है। इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Mercedes-Benz S600 Pullman Guard को बेहद खास ढंग से तैयार किया गया है, क्योंकि राष्ट्रपति की सुरक्षा देश में सबसे ज्यादा अहम होती है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए कार में हार बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। इस कार की कीमत 09 करोड़ के आसपास है। चौंकिए मत, क्योंकि इस कार पर गोली का भी कोई असर नहीं होता है।

विस्फोटक का भी नहीं होता कोई असरः  इतना ही नहीं Mercedes-Benz S600 Pullman Guard पर विस्फोटक का भी असर नहीं होता है। यानी अंदर बैठे इंसान को इस कार में उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाती है। प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार पर 2 मीटर की दूरी से 15 किलोग्राम तक के टीएनटी विस्फोटक का भी कोई असर नहीं होता है। वहीं एक-47 की गोलियां भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।

कार में नहीं होगा ब्लास्टः राष्ट्रपति की इस कार में सेल्फ-सीलिंग फ्यूल लगाया गया है। अगर किसी तरह के हमला होता भी है तो कार में से फ्यूल कभी भी लीक नहीं होगा। इसी के साथ, इस कार का टायर भी कभी पंचर नहीं होता है।  किसी भी विषण परिस्थिति में अंदर बैठी हस्ती को सुरक्षित रखा जा सकता है।

टॉप क्लास हैं कार के फीचरः आपको बता दें कि भारत की राष्ट्रपति तीनों सेनाओं की सुप्रीम कमांडर होने के साथ ही संवैधानिक मुखिया भी हैं। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर ही इस कार को तैयार किया गया है। कार में इस्तेमाल की गई हर तकनीक एक दम टॉप लेवल की होती है। काफिले के आसपास कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

भारत की राष्ट्रपति की कार में बुलेट प्रूफ अलॉय और टायर्स, ऑक्सीजन सप्लाई, ऑटोमैटेड लॉक कंट्रल और प्रिवेंटिव शील्ड्स के साथ ही पैनिक अलार्म सिस्टम, अटेंशन असिस्ट समेत तमाम सेफ्टी फीचर्स होते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here