दिल्लीः इस साल भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 18  और 19 अगस्त दोनों दिन है। हर साल यह त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। आपको बता दें कि जो लोग जन्माष्टमी व्रत रखते हैं वे सप्तमी वृद्धा अष्टमी तिथि में 18 अगस्त को व्रत रख सकते हैं, लेकिन जो लोग जन्माष्टमी उत्सव व्रत रखते हैं, उनके लिए 19 अगस्त शुभ रहेगा।

वैदिक शास्त्रों के अनुसार, जन्माष्टमी व्रत का नियम है, जिस रात निशीथ काल में यानी मध्यरात्रि के समय अष्टमी तिथि लगती है, उसी दिन कृष्ण जन्म व्रत रखा जाता है और अगले दिन जन्मोत्सव मनाया जाता है। 18 अगस्त को निशीथ काल में अष्टमी तिथि लगने से गृहस्थजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत रख सकते हैं। चलिए अब आपको प्रभु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी देते हैं-

शुभ मुहूर्त-

अष्टमी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 18, 2022 को 09:20 पीएम बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – अगस्त 19, 2022 को 10:59 पीएम बजे
रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ – अगस्त 20, 2022 को 01:53 एएम बजे
रोहिणी नक्षत्र समाप्त – अगस्त 21, 2022 को 04:40 एएम बजे

पूजन के लिए खास अवधि-

पुराणों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसलिए जन्माष्टमी की पूजा मध्यरात्रि में शुभ मानी जाती है। इस साल 18 अगस्त को रात 12 बजकर 03 मिनट से रात 12 बजकर 47 मिनट तक निशीथ काल रहेगा। यह अवधि कुल 44 मिनट की है।

कब मनाई जाएगी साल 2023 में कृष्ण जन्माष्टमी-

साल 2023 में कृष्ण जन्माष्टमी बुधवार, 6 सितंबर को पड़ेगी। इस दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति के साथ मनोकामना पूरी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here