मुंबईः कश्मीर पंडितों का दर्द बयां करती फिल्म फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके कश्मीर घाटी से पलायन पर बनी विवेक अग्निहोत्री फिल्म को काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म के सपोर्ट में काफी लोग सामने आए हैं, वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस फिल्म को बॉलिवुड भी दो धड़ों में बंट गया है। अब इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी इस पर रिऐक्शन आ गया है।

एक ओर सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स ने इस फिल्म पर चुप्पी साध रखी है।वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म के बारे में अपने विचार रखे हैं। एक खबरिया चैनल से बात करते हुए नवाज से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने अभी तक द कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है, लेकिन मेरा मन है और जरूर देखूंगा।“ वहीं नवाजुद्दीन ने फिल्म और उसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के बारे में बात करते हुए नवाज ने कहा, “हर फिल्म को बनाने का डायरेक्टर का अपना नजरिया होता है। उन्होंने अपने नजरिए से बनाई है और आगे भी लोग बनाते रहेंगे। मैंने यह फिल्म नहीं देखी है। फिल्मों में कुछ चीजें जोड़ी भी जाती हैं। ऐसे में जब आगे ऐसी फिल्में बनाई जाएंगी तो फैक्ट चेक करके बनाया जाएगा।“

आपको बता दें कि इससे पहले कई बॉलिवुड ऐक्टर्स ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपना रिऐक्शन दे चुके हैं। जहां आमिर खान, अक्षय कुमार, यामी गौतम, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, मनोज बाजपेयी, आर माधवन जैसे कलाकार इस फिल्म का सपोर्ट कर चुके हैं, वहीं स्वरा भास्कर, प्रकाश राज, नाना पाटेकर, नंदिता दास और आदिल हुसैन जैसे कलाकार फिल्म का विरोध कर चुके हैं। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ समाज को बांटने वाली और मुस्लिमों के प्रति नफरत फैलाने वाली फिल्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here