दिल्लीः यदि आपको घर से दफ्तर जाने और आने में काफी समय लगता है, तो आप इस समय का भी सदुपयोग कर सकते हैं। यानी इस समय में भी आप थोड़ी बहुत कमाई कर सकते हैं। जी हां इसके लिए आपको कोचिंग या ट्यूशन पढ़ाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपके पास बस अपना एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यदि आपके पास यह दो चीजें मौजूद हैं तो आप घर बैठे सिर्फ कुछ ही मिनटों में करीब 500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है, तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसा एक ऐप के माध्यम से किया जा सकता है और आज हम इस ऐप के बारे में आपको आज विस्तार से बताएंगे।

Premise App की मदद से आप बस कुछ मिनटों का सर्वे पूरा करके हर रोज तकरीबन एक हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। जी हां यदि आपके पास इंटरनेट एक स्मार्टफोन है तो आप कहीं भी बैठकर यह सर्वे पूरा कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इस सर्वे को पूरा करने में काफी ज्यादा समय लगता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि इसमें कुछ मिनटों से ज्यादा का वक्त नहीं लगता है और यह बेहद ही आसान होता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस सर्वे के दौरान आपको क्या करना होता है।

यूजर्स को सबसे पहले इस ऐप पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है जो जीमेल अकाउंट से भी बनाया जा सकता है। एक बार अकाउंट क्रिएट हो जाए तो आपको कुछ बोनस मिलता है और यह आपके अकाउंट में जमा होता रहता है। अब आपको पेआउट हासिल करने के लिए सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट इसमें ऐड करना होता है जिससे एक बार रकम आपके आप अकाउंट में आ जाए तो आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सके। अब आपको सर्वे के सेक्शन में जाना होगा। यहां पर आपको कुछ पेड़ सर्वे दिखाई देंगे। इन पेड़ सर्वे पर क्लिक करके आप सर्वे शुरू कर सकते हैं और सर्वे पूरा होने पर आपको रिव्यु के लिए रुकना पड़ेगा और रिव्यु का अप्रूवल मिलने पर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here