Courtesy Social Media

प्यार एक खूबसूरत अहसास है। इसमें पड़ने के बाद रिलेशनशिप रोमांचक से परिपूर्ण होता जाता है, लेकिन जितना रोमांच रिलेशनशिप में होता है, उतनी ही मुसीबतें शादी की बात आने पर उत्पन्न होती हैं। कई लोगों की रातों की नींद उड़ जाती है। विशेषकर गर्लफ्रेंड के पैरेंट्स से मिलने के वक्त। अक्सर पार्टनर्स के ब्रेकअप सिर्फ इसलिए हो जाते हैं क्योंकि लड़की के मां-बाप उन्हें पसंद नहीं कर पाते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जरूरी बातें, जिसका आप ध्यान रखे, आप अपनी गर्डफ्रेंड के पैरेंट को पहली ही मुलाकात में इम्प्रेस कर सकते हैं और वे अपनी बेटी का हाथ आपकी हाथों में देने पर मजबूर हो सकते हैं।

जी हां ऐसा हो सकता है कि जब आप गर्लफ्रेंड के माता-पिता से मिलने जाएं, तो वे आपको उतनी आसानी से एक्सेप्ट न कर पाएं। ऐसे में उनकी तरफ से आपको कुछ तीखे शब्द भी सुनने पड़ सकते हैं। इस दौरान आपको अपना आपा नहीं खोना चाहिए। अक्सर देखने को मिलता है कि एक तरफ से पैरेंट्स लड़के को कुछ बोलते हैं, तो झट से दूसरी तरफ से भी रिएक्शन आ जाता है। दरअसल, कई बार मां-बाप आपको परख भी रहे होते हैं, इसलिए थोड़ा शांत रहकर पेश आएं।

खुद को अच्छे से प्रेजेंट करने में कोई बुराई नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि बिल्कुल साधारण कपड़ों में जैसे आप रहते हैं, वैसे ही गर्लफ्रेंड की फैमिली से मुलाकात करेंगे तो आपको इस सोच को थोड़ा बदलना होगा। एक कहावत है कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन।  तो इस बात को ध्यान रखें जैसा आप पहली बार पहनकर जाएंगे, आपको उसके आधार पर भी जज किया जाएगा। इसलिए कपड़ों को चुनाव भी बढ़िया होना

मौजूदा समय से मोडर्न जमाने में ज्यादातर लोग फोन में सबसे ज्यादा बिजी दिखाई देते हैं, लेकिन बड़ों को बच्चों का दिनभर मोबाइन में लगा रहना पसंद नहीं आता। जब भी आप अपनी गर्लफ्रेंड के परिवारवालों से मिलने जाएं तो अपने फोन को साइलेंट पर कर दें और अपने सभी करीबी को इस बात की जानकारी भी दे दें कि आप कुछ वक्त के लिए फोन नहीं उठा पाएंगे। उनसे प्यार और सम्मान के साथ बातचीत करें और खुद के भावनाएं उनके सामने रखें। ऐसे में लड़की के माता-पिता आपके सौम्य व्यवहार को देखने के बाद इम्प्रेस जरूर हो जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here