दिल्लीः आने वाले दिन कई कंपनी भारतीय बाजारों में अपने इलेक्ट्रिकल व्हेकिल को उतारने की तैयारी में जुटी हुई हैं। इनमें Ola भी शामिल है। ओला अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। यानी आने वाले कुछ ही दिनों में आप ओला स्कूटर की सवारी कर सकते हैं। पिछले ही हफ्ते कंपनी ने इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी। ओला के इस स्कूटर में भारतीय लोगों ने जबरदस्त रूचि दिखाई, जिसके कारण महज 24 घंटे में इस टू-वीलर के लिए बुकिंग 01 लाख के पार पहुंच गई। इसके साथ ही प्री बुकिंग के मामले में यह स्कूटर दुनिया का नबर वन बन गया।

अब बात इस स्कूटर की रेंज की करते हैं, तो सिंगल चार्ज पर इसके जरिए 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। इसमें नॉन रिमूवेबल लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो 18 मिनट में 50 तक चार्ज हो जाएगी।

अब बात कलर ऑप्शन की करें, तो यह स्कूटर कुल 10 कलर में मौजूद होगा। इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ आप खरीद सकेंगे। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में के प्लांट में बनाया जा रहा है, जो इंडस्ट्री के 0 स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here