कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हर रोज संक्रमण के साढ़े तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए देशभर में कम्प्लीट लॉकडाउन का सुझाव दिया। यह सुझाव देने वालों में एम्स और आईसीएमआर (ICMR) यानी इंडियन काउंसल ऑफ मेडिकल रिसर्च शामिल हैं। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार आज फैसला ले सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टॉस्क फोर्स के सदस्य गत एक सप्ताह से देश में लॉकडाउन लागू करने की मांग कर रहे हैं। आईसीएमआर का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक आना बाकी है। इसलिए संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दो हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन जरूरी है।
सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार आईसीएमआर और एम्स के सदस्यों की राय पर आज फैसला ले सकता है। सूत्रों के मुताबिक देश पूर्ण लॉकडाउन नहीं तो आंशिक लॉकडाउन की ओर जा सकता है।
उधर विशेषज्ञों का कहना है कि मई के दूसरे हफ्ते में कोरोना की दूसरी लहर का पीक आ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी यह कहना सही नहीं होगा कि संक्रमण के कितने मामले आएंगे। ये आंकड़े पांच से छह लाख रोजाना का भी हो सकता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक यदि लोग कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे तो शायद मई के अंत में भी हम दूसरी लहर से उबर सकते हैं, लेकिन लोग इसी तरह से नियम को तोड़ते रहे तो ये लहर काफी लंबी समय तक भी चल सकती है।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा में कम्प्लीट लॉकडाउन है। वहीं महाराष्ट्र और पंजाब में मिनी लॉकडाउन लागू किया गया है, जबकि यूपी में वीकेंड लॉकडाउन किया जा रहा है। उधर, मध्य प्रदेश में भी 7 मई तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…