Old compass on vintage map with rope closeup. Retro stale

नई दिल्लीः आइए एक नजर डालते हैं 29 अप्रैल को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं परः-

1236-दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश के एक प्रमुख शासक इल्तुतमिश का निधन हुआ।
1639-दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गई।
1848-सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म।
1903-कनाडा के उत्तर-पश्चिम प्रदेश में हुए भूस्खलन से 70 लोगों की मौत।
1939-नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया।
1965-पाकिस्तान के अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग ने अपने सातवें रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया।
1991-बांगलादेश के चटगांव में आए एक चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए।
1992-अमरीका के लॉस एंजेलेस में दंगे भडक़े।
1993-पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया और जिसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगा।
2005-सीरिया ने लेबनान से अपनी सेना को वापस बुलाया।
2006-पाकिस्तान ने हत्फ़-6 का परीक्षण किया।
2007-ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार क्रिकेट विश्वकप जीता।
2011- लंदन के ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट मिड्लटन का विवाह हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here