अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में तेजी का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला तथा हेल्थ केयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल जैसे समूह में हुई लिवाली के बल पर सेंसेक्स 28.35 अंक बढ़कर 48832.03 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.40अंक चढ़कर 14617.85अंक पर बंद हुआ।
आज दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.17फीसदी उछलकर 20157.36अंक पर और स्मॉल कैप 1.05फीसदी चढ़कर 21018.55अंक पर बंद हुआ। वहीं बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश समूह बढ़त में रहे जबकि बैंकिंग सहित पांच समूह गिरावट में रहे। बढ़त में रहने वाले समूहों में हेल्थ केयर , कंज्यूमर ड्युरेबल्स और बेसिक मैटेरियल आदि शामिल है।
बात अंतरराष्ट्रीय बाजारों की करें तो ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 1.05प्रतिशत, जापान का निक्की 0.14प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.61प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18फीसदी की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 132 अंकों की तेजी लेकर 48935.74 अंक पर खुला। पूरे सत्र उतार-चढ़ाव बना रहा। सत्र के अंतिम कारोबार में सेंसेक्स 49 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 49089.55 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह 48694.49 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में पिछले दिवस के 48803.68अंक की तुलना में 0.06फीसदी यानी 28.35 अंक बढ़कर 48832.03 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 18 अंकों की बढ़त के साथ 14599.60 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 14697.70 अंक के उच्चतम और 14559 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 14581.45 अंक की तुलना में 0.25 फ़ीसदी अर्थात 36.40 अंक बढ़कर 14617.85 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 32 बढ़त में और 18 गिरावट में रही।
बीएसई में कॉल कुल 3060 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1654 बढ़त में और 1240 गिरावट में रही जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाली कंपनियों में एशियन पेंट्स 3.07प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.75प्रतिशत, ओएनजीसी 2.19प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 2.17प्रतिशत, एचसीएल टेक 2.13प्रतिशत, महिंद्रा 2.10प्रतिशत, सनफार्मा 2.07प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.68फीसदी, एनटीपीसी1.09फीसदी, एचडीएफसी 1.04फीसदी, डॉक्टर रेड्डी 1.04फीसदी, पावर ग्रिड 1.01फीसदी, बजाज ऑटो 0.95 प्रतिशत, टाइटन 0.82प्रतिशत, इंडसइंड बैंक0.82प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.77 प्रतिशत, आईटीसी 0.60प्रतिशत, एयरटेल 0.25प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.08प्रतिशत शामिल है।
सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में आईसीआईसीआई बैंक 1.65प्रतिशत, एलटी 1.09 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.94प्रतिशत, टीसीएस0.80प्रतिशत, स्टेट बैंक0.73प्रतिशत, इंफोसिस0.66प्रतिशत, रिलायंस 0.51प्रतिशत, कोटक बैंक 0.40प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.12 प्रतिशत, मारुति 0.04प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनी लीवर 0.01प्रतिशत शामिल है।