Old compass on vintage map with rope closeup. Retro stale

नई दिल्लीः आइए एक नजर डालते हैं 1 मार्च को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं परः-

1640: ब्रिटेन को मद्रास में बिजनेस सेंटर बनाने की इजाजत मिली।
1775: अंग्रेज हुकूमत और नाना फड़नवीस के बीच पुरंधर की संधि पर हस्ताक्षर किए गए।
1872: अमेरिका में दुनिया का पहला राष्ट्रीय पार्क स्थापित किया गया। पश्चिमी अमेरिका में स्थित येलोस्टोन नेशनल पार्क को 1978 में युनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया।
1896: वैज्ञानिक ऑनरी बेकेरल के एक प्रयोग के कारण रेडियोधर्मिता के बारे में जानकारी मिली।
1909: टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना।
1919: महात्मा गांधी ने रॉलट ऐक्ट के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करने की इच्छा जाहिर की।
1944: ग्यारह वर्ष तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का जन्म हुआ।
1947: अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने अपना वित्‍तीय कामकाज शुरू किया था।
1951: बिहार के समाजवादी आंदोलन से निकलकर 10 साल मुख्‍यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार का जन्‍म हुआ था।
1953: द्रमुक नेता एम.के.स्टालिन का जन्म हुआ
1954: अमेरिका ने बिकिनी द्वीप पर हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया। इसे मानव इतिहास का अब तक का सबसे शक्तिशाली विस्फोट बताया गया।
1962: पाकिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान ने नया संविधान अंगीकार करने का ऐलान किया, जिसमें देश में राष्ट्रपति के नेतृत्व वाली शासन प्रणाली की हिमायत की गई।
1966: ब्रिटेन की मुद्रा प्रणाली पाउंड और शिलिंग में परिवर्तन की घोषणा की गई। तब तक एक पाउंड में 20 शिलिंग और हर शिलिंग में 12 पेंस होते थे। नई व्यवस्था में एक पाउंड में 100 पेंस रखे गए।
1968: भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला का जन्म हुआ।
1969: पहली सुपरफास्ट ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली और कलकत्ता (अब कोलकाता) के बीच चलाई गई।
1973: फिलिस्तीन के सशस्त्र समूह ‘ब्लैक सेप्टेंबर’ ने खारतूम में सऊदी अरब के दूतावास पर कब्जा कर लिया और वहां मौजूद राजनयिकों को बंधक बना लिया।
1983: ओलंपिक और कॉमनवेल्‍थ खेलों में पदक जीत कर देश को गौरवान्वित करने वाली मुक्केबाज मैरी कॉम का जन्‍म हुआ।
1994: हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्माता-निर्देशक मनमोहन देसाई का निधन हुआ।
1994: कनाडाई गायक जस्टिन बीबर का जन्म। बीबर ने बहुत छोटी उम्र में ही अपनी गायकी से दुनियाभर में अपने करोड़ों प्रशंसक बना लिए।
1998: नवीं पंचवर्षीय योजना का खाका जारी किया गया।
2000: तिब्बती सूचना तंत्र ने बताया कि जनवरी में भारत चले गए करमापा लामा के अभिभावकों को चीन के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है और करमापा लामा के ऐतिहासिक स्थल को बंद कर दिया गया है हालांकि चीन ने इन दोनों बातों का खंडन किया।
2000: वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्स ने 435 विकेट लेकर कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा।
2003: पाकिस्तान में अधिकारियों ने अल कायदा के कमांडर खालिद शेख मोहम्मद को गिरफ्तार किया, जिसने अमेरिका पर 2001 में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले की योजना बनाई थी।
2013: इंटरनेट पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here