आखिरकार Moto G8 Play स्मार्टफोन के अपडेटेड वर्जन का इंतजार खत्म हो गया। Moto G8 Play स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 10 अपडेट रोलआउट कर दिया गया। साल 2019 में लॉन्च हुए मोटोरोला के स्मार्टफोन के अपडेटेड वर्जन का यूजर्स का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि कंपनी ने नए अपडेट को अभी सिर्फ ब्राजील में रोलआउट करना शुरू किया है। Moto G8 Play के नए अपडेट का वर्जन नंबर QMD30.47-19 है और इसे आठ फरवरी से डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
मोटोरोला नए अपडेट के साथ डिवाइसेज के लिए दिसंबर 2020 का ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच भी दे रही है। अब बात फीचर्स की बात करें तो नए अपडेट में डार्क थीम, फुल स्क्रीन नैविगेशन जेस्चर और बेहतर प्रिवेसी के अलावा कई और नए फीचर मिलेंगे। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस अपडेटेड वर्जन को दुनिया के अन्य देशों में उपभोक्ताओं के लिए रोलआउट करेगा।
Moto G8 Play में 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो P70M प्रोसेसर लगा है।
अब बात फोटोग्राफी की करें, तो इसके लिए Moto G8 Play में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Moto G8 Play में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए Moto G8 Play के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले Moto G8 Play में 4000mAh की बैटरी लगी है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट के अलावा 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।