देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब आपके द्वार आ गया है। यदि एसबीआई में आपका खाता है और आप पैसा जमा करने तथा निकालने के लिए बैंक जाने में असमर्थ हैं, तो अब आपकी यह मुश्किल समाप्त होने वाली है। अब आपका बैंक आपके द्वारा आ गया है। एसबीआई अपने ग्राहकों को घर बैठे ही कैश निकालने और जमा करने की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए बैंक ने डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत आपको बैंकिंग से जुड़े कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आगे हम हम आपको इस सर्विस से जुड़ी हर जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।
किसको मिलेगा लाभ?
एसबीआई की इस सुविधा का लाभ दृष्टि बाधित (ब्लाइंड) व्यक्तियों सहित 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग या अशक्त व्यक्ति का लाभ मिलेगा। इन सेवाओं के लिए खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा।
आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर। Doorstep banking के लिए आज ही रजिस्टर करे।
अधिक जानकारी के लिए: https://t.co/m4Od9LofF6
टोल-फ्री नं। 1800 1037 188 या 1800 1213 721#DoorstepBanking #DSB #Banking #CashWithdrawal pic.twitter.com/Aq1EZYGFHU
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 17, 2021
कौन-कौन सी सुविधा का लाभ मिलेगा।?
एसबीआई इस सेवा के तहत नकदी देने तथा लेने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, फार्म 15 एच लेना, जीवन प्रमाण-पत्र लेना और केवाईसी दस्तावेजों को लेने जैसी सुविधाएं दे रहा है। एसबीआई की इस सुविधा का लाभ सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक प्राप्त होगा तथा इसके लिए 1800111103 नंबर पर कॉल करना पड़ेगा।
कितना शुल्क लेगा बैंक ?
एसबीआई ने अपनी इस सुविधा के लिए शुल्क तय किया है। बैंक ने गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60 रुपए और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लेगा। वहीं वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपए और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लेगा। बैंक ने नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रति दिन प्रति लेनदेन 20 हजार रुपए की सीमा तय की है।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
एसबीआई की इस सुविधा का लाभ आपको अपनी होम ब्रांच में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।