यूपीएससी (UPSC) यानी संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए (NDA) यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी – I परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार कैंडिडेट 30 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी तक जारी रहेगी। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे।

हालांकि आयोग की तरफ से फिलहाल कुल पदों की संख्‍या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभी सिर्फ निर्धारित योग्‍यताओं और आवेदन के लिए जरूरी दिशा- निर्देश के संबंध में नोटिफिकेशन में जारी किए जाएंगे। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

पहले हुई परीक्षाओं के मुताबिक एप्लीकेशन फीस अन-रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपये, जबकि रिजर्व कैंडिडेट्स के लिए निशुल्‍क होगी। यूपीएससी (UPSC) के शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, यूपीएससी एनडीए (UPSC NDA)- I, 2021 की परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए योग्‍य उम्मीदवारों का चयन भारतीय थलसेना, नौसेना और एयर फोर्स विंग में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here