संवाददाताः
प्रखर प्रहरी
लखनऊः यूपी के कबीना मंत्री एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का आज यहां निधन हो गया। 73 वर्षीय चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें 11 जुलाई को यहां के एसजीपीआई यानी संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर किडनी में संक्रमण के चलते हालत बिगड़ने पर उन्हे उचित इलाज के लिये गुरूग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।, जहां आज शाम पांच बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

चौहान यूपी सरकार के दूसरे ऐसे मंत्री है जिनका कोरोना की चपेट में आने के बाद निधन हुआ है। हालांकि उनकी मृत्यु का कारण किडनी का फेल होना बताया जा रहा है। चौहान से पहले राज्य की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण की दो अगस्त को मृत्यु हो गई थी।
21 जुलाई 1947 में यूपी के बरेली में जन्मे चौहान ने टीम इंडिया के लिए 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट खेले थे। इनमें उन्होंने 31.54 की औसत से 2084 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा। चेतन ने सात वनडे में 153 रन बनाए। चौहान और सुनील गावस्कर की ओपनिंग जोड़ी 1970 के दशक में काफी सफल रही थी। दोनों ने 10 शतकीय साझेदारियां कीं और तीन हजार से ज्यादा रन बनाए। चेतन घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की टीम से खेले थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने का ट्वीट कर कहा कि ‘चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक सेवा और बीजेपी को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौहान के निधन पर शोक व्यक्ति करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की दुआ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here