दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः आईआईएम (IIM) यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर  28 अक्टूबर यानी बुधवार को संयुक्त दाखिला परीक्षा (CAT) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा में के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट आईआईएमसीएटूडॉटएसीडॉटइन (iimcat.ac.in) से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 29 नवंबर को 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

29 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें नाम, परीक्षा केंद्र सहित अन्य सभी जानकारी अच्छी तरह चेक कर लें। उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण के लिए अंडरटेकिंग फॉर्म भी ले जाना होाग। इस परीक्षा को लेकर इंस्टीट्यूट की तरफ से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएंगे।ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक पोर्टल का विजिट कर सकते हैं।

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड….

  • सबसे पहले आधिकारिक  वेबसाइट- ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड टैब पर क्लिक करें।
  • फिर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।
  • जानकारी भरने के बाद  डाउनलोड एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैट एडमिट कार्ड 2020 आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर रख लें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here