दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक पाॅजिटिव दर छह प्रतिशत और दैनिक पाॅजिटिव दर 4.5 प्रतिशत है। वहीं देश मेें कुल कोरोना मामलों के सक्रिय मामले मात्र 9.85 प्रतिशत हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने 20 अक्टूबर को बताया कि देश में पिछले हफ्ते प्रतिदिन 10.24 लाख से अधिक टेस्ट किए गए थे। उससे पहले के हफ्ते में यह संख्या 11 लाख से अधिक थी। देश में प्रति दस लाख की आबादी में कोरोना के 310 मामले देखे जा रहे हैं, लेकिन विश्व के कईं देश ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामलों में बढोत्तरी हो रही है। इनमें अमेरिका में प्रति दस लाख आबादी 1,153, ब्रिटेन में 1,746 तथा फ्रांस में 2,457 मामले देखे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि देश में प्रति दस लाख की आबादी में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी काफी कम हैं। देश में प्रति दस लाख की आबादी पर 83 लोगों की मौत है जबकि विश्व के अन्य देशों में यह 150 से 700 के बीच प्रति दस लाख की आबादी पर  है। वहीं वैश्विक स्तर पर औसत 142 व्यक्ति प्रति दस लाख आबादी है। देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह एक सितंबर को 77 प्रतिशत थी जो आज  बढ़कर 88 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है और एक सितंबर को कुल सक्रिय मामले  आठ लाख से अधिक थे जो आज कम होकर सात लाख 48 हजार रह गए है और यह पहला मौका है जब 84 दिनों के बाद कोरोना मामलों की संख्या घटकर प्रतिदिन 50 हजार से कम हो गई है। एक सितंबर को देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1.77 प्रतिशत था जो अब घटकर 1.52 प्रतिशत हो गया है। कोरेाना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 25 मार्च को 2.31 प्रतिशत, 27 मार्च को 2.18 प्रतिशत था।

भूषण ने  बताया कि देश के छह राज्यों में कोरोना के कुल मामलों का 64 प्रतिशत योगदान है और इनमें महाराष्ट्र 23.28 प्रतिशत, कर्नाटक 14.19 और केरल 12.4  प्रतिशत है। इनके बाद तमिलनाडु 5.09, आंध्रप्रदेश 4.68 प्रतिशत तथा पश्चिम बंगाल  4.62  प्रतिशत  है तथा शेष राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में  कोरोना के 35.75 प्रतिशत मरीज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here