बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवीं  पीढ़ी (Fifth Generation) की दूरसंचार सेवा यानी 5जी सेवा शुरू करने के लिए  2.3 लाख करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की जरूरत होगी। वहीं  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में इसकी शुरुआत करने के लिए 187 अरब रुपये की आवश्यकता होगी। 

मोतीलाल ओसवाल फायनेंशियल सर्विसेस ने दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा हाल में जारी आरक्षित मूल्य के आधार प अपनी एक  रिपोर्ट में यह आंकलन किया है। कंपनी ने कहा है कि  मुंबई में 5जी सेवा के लिए 100 अरब रुपये और दिल्ली में 87 अरब रुपये के पूंजी निवेश का अनुमान है। कंपनी के अनुसार राष्ट्रीय पर मिड बैंड में 5जी सेवा शुरू करने के लिए 2.3लाख करोड़ रुपये की और लो बैंड स्पेक्ट्रम के लिए 1.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी। 

कंपनी का कहना है कि  मुंबई में 100मेगाहर्ट्ज मिड बैंड स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए 84 अरब रुपये की आवश्यकता होगी, जो बोली लगाने पर बढ़ सकता है। इसके लिए मुंबई में नौ हजार टावर लगाने होंगे,  जिसपर 18 अरब रुपये का निवेश करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here