दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के दैनिक मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के 55,722 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में अब तक इस महामारी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 75 लाख के पार पहुंच गई। 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 19 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान 55,722 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद अब तक इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 75,50,273 हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि देश में इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या इसके नये मामलों से अधिक रही। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 66,399 इससे ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में इस प्राण घातक विषाणु को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 66, 63,608 हो गया है। वहीं इस दौरान इसके सक्रिय मामले 11,256 घटकर 7,72,055 रह गए।
देश में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 579 मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या  1,14,610 हो गई है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 10.23 प्रतिशत, रिकवरी रेट 88.26 तथा मृत्यु दर 1.52 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here