दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 74.25 लाख के पार पहुंच गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरानन इस संक्रमण के 62,212 नये मामले दर्ज किए गए तथा 837 मरीजों की इसके कारण मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 17 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में 62,212 नये मामले दर्ज किए जान के बाद कोविड-19 से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 74,32,681 हो गई है। वहीं इस दौरान 837 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा1,12,998 तक पहुंच गया है। 
वहीं एक दिन में 70,816 लोगों के ठीक होने के बाद इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 65,24,596  हो गई है, जबकि इसके सक्रिय मामलों  में 9,441 की कमी आने के बाद यह 7,95,087 पर आ गया है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 10.70 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 87.78 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.52 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here