Aaj ka Rashifal 17 October 2020: आज दिन शनिवार औप दिनांक 17 अक्टूबर है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे मिलेंगी खुशियां और किस राशि वाले को करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना करना?

मेष- आज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्‍य रहेगा। मेष राशि के जातकों की आज शादी तय हो सकती है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। जीवन में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सूर्य देव को जल अर्पित करें।

वृषभ-आज के दिन आपके शत्रु परास्‍त होंगे। वृषभ राशि के जातकों को आजके दिन बुद्ध‍ि से काम लेने की जरूरत है।  प्रेम में न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है।व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

मिथुन-मिथुन राशि के जातकों के लिए परामर्श है कि प्यार में तकरार से बचें। संतति की सेहत पर अपनी सेहत पर ध्‍यान दें। शारीरिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही। व्‍यावसायिक स्थिति आपकी ठीक चल रही है।

कर्क-कर्क राशि वालों को आज के दिन व्‍यावसायिक लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति अभी भी थोड़ी मध्‍यम बनी हुई है। हनुमान जी की पूजा करें। कल्याण होगा।

सिंह-सिंह राशि के जातक आज के दिन रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक प्रयास सही रहेगा। भाइयों-मित्रों का साथ होगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं।

कन्‍या-कोई भी वित्‍तीय जोखिम न लें। कहीं रुपए -पैसे न लगाएं। बुजुर्गों से न उलझें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम सब आपका ठीक चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-राजसत्‍ता पक्ष का साथ होगा। जिसकी जरूरत होगी उसकी उपलब्धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। बस थोड़ा भाग्‍य का साथ लिए बगैर काम करें तो अच्‍छा होगा।

वृश्चिक-वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन चिंताकारी स्थिति का सृजन होता हुआ दिखाई दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। अभी पैसे-रुपए को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। महादेव की आराधना करें। लाभकारी होगा।

धनु-धनु राशि वालों के लिए आज शुभ समय है। रुका हुआ धन वापस मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं।

मकर-मकर राशि के जातकों को आज शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यावसाय की स्थिति आपकी सही चल रही है।

कुंभ-कुंभ राश के जातक जोखिम से उबर चुके हैं। भाग्‍य साथ देने लगा है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छी दिशा में चल चुका है। मां दुर्गा का पूजा करें। लाभकारी होगा।

मीन-आज के दिन आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अभी थोड़ी प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यावसायिक स्थिति आपकी ठीक चल रही है। मां दुर्गा की पूजा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here