भारतीय सेना (Indian Army) SSC Technical Course Vacancy 2020: यदि आपने इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन (Graduation, BE / BTech) पूरा कर लिया है और भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए एसएससी यानी शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल कोर्स के तहत वैकेंसी निकाली है। इसके लिए पुरुष तथा महिलाएं दोनों आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम
एसएससी (टेक्निकल) 56 पुरुष (अप्रैल 2021)
एसएससी (टेक्निकल) 27 महिलाएं (अप्रैल 2021)
जल्द घोषित होगी पदों की संख्या
पे स्केल – 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक (लेवल- 10 के अनुसार)
कैसे और कब करें आवेदनः-
उम्मीदवारों को इसके लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एप्लीकेशन लिंक बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 से एक्टिव किए जाएंगे और आज ही इस वैकेंसी की पूरी डीटेल भी जारी की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2020 होगी। इसके लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। यह प्रक्रिया निशुल्क है।
कैसे होगा चयनः-
इसके लिए योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी), इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
अनिवार्य योग्यताएः-
मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 20 और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।