संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे कोविड-19 के औसत परीक्षण आंकड़ा प्रति 10 लाख की आबादी पर  64 हजार को पार कर गया है। यह जानकारी आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने दी है।

आईसीएमआर की ओर मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 12 अक्टूबर को 10, 73, 014 सैंपलों की जांच की गई और इसके बाद देश अब तक जांचे गए कुल सैंपलों का आंकड़ा 8, 89, 45,107 हो गया।  इस आधार पर प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस की औसत जांच 64, 00, 396 पर पहुंच गई।
देश में इस प्राण घातक विषाणु के प्रकोप के बीच सुकून की बात यह है कि इसके नये मामलों में में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के आज के आंकड़ो के अनुसार नौ से 15 सितंबर के दौरान रोजाना औसतन कोरोना के नये मामले 92 हजार 830 थे जो सात अक्टूबर से 12 अक्टूबर की अवधि में घटकर दैनिक 72 हजार 576 रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here