संवाददाता
प्रखर प्रहरी
मुंबईः पूरा मुंबई रीजन यानी मुंबई, ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई और पनवेल सहित कई इलाकों में आज सुबह लाइट गुल हो गई है, जिसके कारण इन इलाकों के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बीईएसटी यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रिड की खराबी के कारण शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित है। बिजली नहीं होने के कारण लोकल ट्रेनें बाधित हुईं, जिसाका असल लाखों लोगों पर असर पड़ा।
टाटा पावर ने ट्वीट कहा, “सोमवार सुबह 10.10 बजे कलवा, खारघर स्थित एमएसईटीसीएल में खराबी आई। इसके कारण मुंबई सहित इलाकों में ट्रांसमिशन बाधित हुआ। सुधार कार्य जारी है। तीन हाइड्रो यूनिट्स से सप्लाई लाई जा रही है।”
At 10.10 am there were simultaneous substation tripping in MSETCL's Kalwa, Kharghar causing a huge dip in frequency in the Mumbai transmission system which led to tripping of Mumbai power supply. Restoration work in is in progress to bring supply from the 3 Hydro units and
— TataPower (@TataPower) October 12, 2020
बिजली गुल होने के कारण मुंबई के कॉलेजों में सोमवार को होने वाली अंतिम वर्ष की ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी गई। साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होने वाली सुनवाई को भी रोक दिया गया। बिजली नहीं होने के कारण मुंबई के अस्पतालों में की व्यवस्थाएं चरमरा गई। शहर के छह कोविड अस्पताल में जेनरेटर से काम शुरू किया शुरू करना पड़ा। उधर राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 400 केवी की लाइन में खराबी आई है। इसकी वजह से एमआईडीसी, पालघर, दहानू इलाके में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हुई है।
The electric supply is inttruptted due to TATAs incoming electric supply faiure.
Inconveniences is regretted.— BEST Electricity (@myBESTElectric) October 12, 2020
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ यानी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि ग्रिड बंद होने के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई हैं। चर्चगेट और वसई के बीच पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं।
आपको बता दें कि मुंबई में इस समय प्रतिदिन लगभग 3000 से 3200 मेगावाट बिजली की खपत होती है। हालांकि, दिन और रात में खपत का रेशो अलग होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड मुंबई उपनगरों में 27 लाख कंज्यूमर्स को बिजली देता है। इसमें करीब 21 लाख घरेलू उपभोक्ता है। वहीं, टाटा पावर मुंबई में लगभग 7 लाख उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करता है।