संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः 13वां एयरो इंडिया शो 2021 में तीन से सात फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित किया जायेगा और आयोजित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुनियाभर के देशों से इसमें भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत में रक्षा क्षेत्र में सामरिक साझेदारी और निवेश की अपार संभावनाएं हैं और दुनियाभर के देशों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

राजनाथ ने ये बातें आज रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा आयोजित राजदूतों के वर्चुअल गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सभी देशों के प्रतिनिधियों को अपने राजनीतिक नेतृत्व और रक्षा उद्योगों को एयरो इंडिया -21 में भाग लेने के लिए कहना चाहिए। दुनिया के अन्य देश इस शो के माध्यम से भारत में सामरिक साझेदारी और व्यापार की संभावनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इस सम्मेलन में 200 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 75 देशों के राजदूत, मिशन प्रमुख और रक्षा अताची शामिल थे। इस उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया का आयोजन देश के रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग को दुनिया के पांच शीर्ष देशों में शामिल करने के विजन से किया गया है। इसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की सक्रिय भागेदारी होगी। उन्होंने कहा कि इस शो को आत्मनिर्भर भारत सरकार के विजन के केन्द्र में है और इसे पूरा करने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं तथा पहल की गयी हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत का एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र परिपक्व हो गया है और वह मित्र देशों के साथ परस्पर लाभ पर आधारित साझेदारी की संभावनाओं का पता लगा रहा है, ताकि देश में विनिर्माण इकाई स्थापित की जा सकें। उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया में सरकार की वर्ष 2025 तक 25 अरब डालर का टर्नओवर हासिल करने तथा पांच अरब डालर के निर्यात के लक्ष्य की मंशा की झलक दिखाई देगी। इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया गया कि एयरो इंडिया के दौरान कोविड 19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जायेगा।  उन्होंने इस मौके पर एयरो इंडिया 2021 की आधिकारिक उद्घाटन फिल्म को भी जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here