संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फैलोर इस साल जेईई यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2020 टॉप किया है। आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने महज सात दिन में ही आज जेईई एडवांस 2020 के नतीजे घोषित कर दिए।  इस साल लड़कों में आईआईटी बॉम्बे जोन से चिराग फैलोर ने टॉप किया है। चिराग जेईई एडवांस्ड 2020 के ओवरऑल टॉपर हैं। चिराग को कुल 396 अंकों में से 352 मिले हैं। वहीं लड़कियों में आईआईटी रूड़की जोन से कनिष्का मित्तल को पहला स्थान हासिल हुआ है। कनिष्का ने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए हैं। कनिष्का की ओवरऑल रैंक 17 है।

इसके साथ ही देशभर के 23 आईआईटीज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब ये आईआईटीज दाखिल के लिए कटऑफ जारी करेंगे। छात्र छह अक्टूबर से अपने कटऑफ स्कोर के अनुसार अपने पसंदीदा आईआईटी दाखिला के लिए होने वाली काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

इस साल जेईई एडवांस परीक्षा में होने के लिए 1.6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 96% परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्र जेईई एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट जेईईएवीडॉटएवीडॉटइन पर लॉग इन करें।
  • इसके बाद होमपेज पर जेईई एडवांस्ड 2020 रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है।

आपको बता दें कि कोरोना की वजह से दो स्थगित होने के बाद जेईई एडवांस्ड की परीक्षा इस बार 27 सितंबर को लगभग  222 शहरों के 1000 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here