संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरत प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान के हृदय का यहां के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है। यह जानकारी उनके पुत्र एवं सांसद चिराग पासवान ने दी है।
74 वर्षीय पासवान पिछले काफी दिनों से बीमार हैं और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। चिराग ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। जरुरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े। संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
आपको बता दें कि विहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को एलजेपी के संसदीय दल की बैठक होने वाली थी, लेकिन पासवान की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पटना से दिल्ली आना पड़ा था।
पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा।ज़रूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े।संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 3, 2020