Aaj ka Rashifal 04 October 2020: आज दिन रविवार और दिनांक 04 अक्टूबर 2020 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा? किसे मिलेंगी खुशियां और किस राशि वाले को करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना?

मेष- मेष राशि वालों के लिए लिए आज भाग्‍यवर्धक समय है। भूमि,भवन,वाहन की उपलब्‍धता रहेगी। जैसा चाहेंगे वैसा होगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। शानदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर अपना ध्‍यान रखें। महावीर जी की पूजा करें। लाभ होगा।

वृषभ-वृषभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन सिरदर्द भरा रहेगा। कुछ बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं। वित्‍तीय स्थिति का आंकलन करके मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब ठीक चल रहा है।  मां भगवती की पूजा करें। शुभ होगा।

मिथुन-आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार निखरता जा रहा है। ।

कर्क-कर्क राशि के जातक जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं।  स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम और व्‍यापार से थोड़ी नीरसता मिल रही है, लेकिन अच्‍छा होगा। पवनपुत्र हनुमान की पूजा करें। लाभदायक होगा।

सिंह-सिंह राशि वालों के लिए भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। पूजा-पाठ में मन लग रहा है। धार्मिक बने रहेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार की भी स्थिति सही है। भगवान विष्‍णु की पूजा करें।

कन्‍या-कन्या राशि वालों के लिए आज के दिन थोड़ी विपरीत परिस्थितियां हैं। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। अचानक परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। शनिदेव की पूजा करें।

तुला-तुला राशि के जातकों का जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय गुजरेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। जीवन में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा चलेगा।

वृश्चिक-आज के दिन आपके विरोधी परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छे से चलता रहेगा।

धनु-धनु राशि के जातकों के लिए गृहकलह का संकेत है लेकिन रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति रहेगी लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका अच्‍छा चलेगा।

मकर-मकर राशि वाले आज के दिन भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी कर सकते है। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है।

कुंभ-कुंभ राशि वाले आज के दिन रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नए व्‍यापार का अवसर मिलेगा। भाइयों, मित्रों के सहयोग से कुछ काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा चल रहा है।

मीन-मीन राशि वालों को आज के दिन तरक्की के नए अवसर मिलेंगे। आपको उन अवसरों का लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा चल रहा है। कोई दिक्‍कत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here