संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज कर दिया है। एम्स के बोर्ड ने इस मामले में पनी रिपोर्ट दायर कर दी है। एम्स की टीम ने  सुशांत का गला घोंटने अथवा जहर दिए जाने की आशंका को खारिज कर दिया है।

डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें मृतक की शरीर  और वस्त्रों पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले, जिससे किसी तरह के संघर्ष अथवा हाथापाई की पुष्टि की जा सके।  एम्स की टीम ने अपनी चिकित्सकीय-कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अपनी रिपोर्ट सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम कराया गया था , जिसमें मौत की वजह फांसी लगाये जाने से  दम घुटने को बताया गया था।  34 वर्षीय सुशांत गत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट के कमरे में मृत पाये गये थे। उनके परिजनों ने सुशांत की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था और इसकी जांच की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here