संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। साथ ही उन्होंने इस मौके पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि मोदी सरकार किसी से सलाह मशविरा किए बिना कृषि से संबंधित तीन काले कानून लेकर आई है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस किसानों के साथ इन कानूनों के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी।

सोनिया ने 02 अक्टूबर को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि  किसानों ने अपनी मेहनत से कोरोना  जैसी महामारी के दौर में देश की असाधारण सेवा की ।  उन्हीं की बदौलत इस संकट में देशवासियों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया जा सका है लेकिन किसान विरोधी और जन विरोधी मोदी सरकार ने किसान विरोधी तीन कानून बनाकर देश के किसानों की साथ नाइंसाफी की है।

उन्होंने कहा,  “आज किसानों, मज़दूरों और मेहनतकशों के सबसे बड़े हमदर्द, महात्मा गांधी की जयंती है। गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा भारत के गांव, खेत और खलिहान में बसती है। आज ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है।”

उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज देश का किसान और खेत मजदूर इन तीनों काले कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। अपना खून पसीना देकर देश के लिए अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार खून के आंसू रुला रही है।

उन्होंने कहा, “कोरोना महामारी के दौरान हम सबने सरकार से मांग की थी कि हर जरूरतमंद देशवासी को मुफ़्त में अनाज मिलना चाहिए। तो क्या हमारे किसान भाइयों के बग़ैर ये संभव था कि हम करोड़ों लोगों के लिए दो वक्त के भोजन का प्रबंध कर सकते थे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here