दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 81484 नये मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 64 लाख के पास पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 02 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 81484 मामले दर्ज किए गए और इसके बाद इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,94,069 हो गई। वहीं इस दौरान इस प्राण घातक विषाणु के कारण 1,095 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 99,773 तक पहुंच गया। देश में इस समय कोरोना के 9,42,217 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 53,52,078 इस जानलेवा विषाणु को मात दे चुके हैं। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले की दर 14.74 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 83.70 तथा मृत्यु दर 1.56 फीसदी है।