दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः  47 महिला वकीलों ने उत्तर प्रदेश के हाथरस सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर सीजेआई यानी भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे को पत्र लिखा है। महिला वकीलों ने सीजेआई से इस मामले में हाई कोर्ट की निगरानी में जांच एवं ट्रायल के आदेश देने की मांग की है।

महिला वकीलों ने पत्र में  इस मामले में तथ्यों और सबूतों में हेरफेर करने की कोशिश करने वाले सभी दोषी पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ तत्काल जांच और निलंबन या कोई दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।  वकीलों ने आरोप लगाया है कि भले ही अपराध के आरोपी सभी चार लोगों को गिरफ्तार  कर लिया गया है, लेकिन जिस तरह से पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता के परिवार के  साथ, विशेषकर उसकी असामयिक मौत के बाद व्यवहार किया है, वह बहुत चिंताजनक है। महिला वकीलों ने सीजेआई और सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों से आग्रह किया है कि वे इस मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच और ट्रायल के आदेश दें ताकि कानून के शासन में देश के नागरिकों खासकर महिलाओं का विश्वास कायम रह सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here