दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सवा 62 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 80,472 नये मामले दर्ज किए गए तथा 1,179 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 30 सितंबर को जारी किए घए आंकड़ों के अनुसार इस जानलेवा विषाणु के 80472 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद देश में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर  62,25,764 हो गई है। वहीं इसके कारण 1179 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 97497 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के 9,40,441 मामले हैं। वहीं 51,87,826 लोग अब तक इस महामारी को मात दे चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 16.11 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 83.33 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.57 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here