दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सवा 57 लाख के पार पहुंच गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में इस प्राण घातक विषाणु के 86,508 नये मामले दर्ज किए गए हैं तथा 1,129 मरीजों की मौत हुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 24 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 86508 नये मामले दर्ज किए जान के कारण इस महामारी की चपेट में अब तक आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,732,519 हो गई है तथा 1129 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 91149 तक पहुंच गया है। देश में इस समय कोरोना के 9,66,382 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान  87,374 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 46,74,988 हो गई है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 1,995 की कमी आयी है।

सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140, सोमवार को 7525, मंगलवार को 27,438 और बुधवार को 7,484 कम हुए थे। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 2,348 और त्रिपुरा में सबसे कम 48 सक्रिय मामले घटे हैं। देश में अब तक  46,74,988 लोग अब तक इस संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 16.88 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 81.55 तथा मृत्यु दर 1.59 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here