file Picture

विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

बीजिंगः आखिरकार चीन ने यह स्वीकार कर  लिया कि लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा 15 जून को भारतीय सेना के साथ हुई  हिंसक झड़प में उसके जवान भी हताहत हुए थे।हालांकि चीन ने यह जानकारी दी है कि इस संघर्ष में उसके कितने सैनिक हताहत हुए थे, लेकिन सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पहली बार चीनी पक्ष के नुकसान की बात मानी है। इसके पहले चीन अपने सैनिकों की मौत की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर रहा था।

‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादक  हू शिजिन ने  यह माना है कि गलवान घाटी में हुए संघर्ष में चीन की पीएलए यानी लिबरेशन आर्मी  के जवान भी मारे गये थे।  आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच  हालात तनावपूर्ण हैं। भारत-चीन के बीच तनाव को कम करने के लिए बुधवार को तीन घंटे तक वार्ता  चली थी, जो बेनतीजा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here