संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया किया है। उन्होने 18 सितंबर को ट्वीट कर कहा, ”आपकी हार्दिक शुभकामना के लिए धन्यवाद। हमारे देशों के बीच मित्रता प्रगाढ़ है जो पूरी मानवता की शक्ति  के लिए उत्तम है।”

इससे पहले ट्रम्प ने  17 सिंतबर को मोदी के जन्मदिन पर भेजे बधाई संदेश में पीएम मोदी को महान नेता तथा वफादार मित्र बताया था। ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, ”मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. एक महान नेता और वफादार मित्र को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!” उन्होंने ट्विटर पर   ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मोदी के साथ अपनी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की एक तस्वीर भी साझा की है।

आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में ट्रंप की भारत की पहली यात्रा के दौरान मोदी के गृहराज्य गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम मेंअमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए नमस्ते कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here