संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना, अर्थव्यवस्था और चीन के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को इन सभी मुद्दों पर सरकार पर विफल रहने और खयाली पुलाव पकाने का आरोप लगाया।
राहुल ने आज कहा कि सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए, जिनमें से एक ही सच निकला। उन्होंने ट्वीट कर रहा,”कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:
▪️21 दिन में कोरोना को हरायेंगे
▪️आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा
▪️20 लाख करोड़ का पैकेज
▪️आत्मनिर्भर बनो
▪️सीमा में कोई नहीं घुसा
▪️स्थिति संभली हुई है
लेकिन एक सच भी था:
आपदा में ‘अवसर।” हैशटैग पीएम केयर्स ।”
आपको बता दें कि कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित होने के मामले में विश्व में भारत दूसरे नंबर पर है। अमेरिका पहले और ब्राजील तीसरे नंबर है। देशभर में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 5020360 लोग प्रभावित हुए हैं 82066 लोगों की मौत हुई है।
Rahul Gandhi
@RahulGandhi
·
2h
कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:
▪️21 दिन में कोरोना को हरायेंगे
▪️आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा
▪️20 लाख करोड़ का पैकेज
▪️आत्मनिर्भर बनो
▪️सीमा में कोई नहीं घुसा
▪️स्थिति संभली हुई है
लेकिन एक सच भी था:
आपदा में ‘अवसर’ #PMCares