बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः एडीबी यानी एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत के डीजीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद में नौ फीसदी की गिरावट आने का अनुमान लगाया है। एडीबी ने आज कहा कि  भारत की आर्थिक गतिविधियों ओर उपभोक्ताधारणा पर काेरोना वायरस का बहुत गंभीर प्रभाव पड़ा है।

हालांकि एडीबी ने अपनी रिपोर्ट एशियाई विकास परिदृष्य 2020  में  2021 में मोबिलिटी और कारोबारी गतिविधियों में तेजी आने से अर्थव्यवस्था में तीव्र सुधार की संभावना व्यक्ति की है। एडीबी ने कहा है कि वर्ष 2021 में  भारतीय अर्थव्यवस्था आठ फीसदी की दर से बढ़ेगी। एडीबी के मुख्य अर्थशास्त्री यासुयुकी सवादा ने रिपोर्ट जारी करते हुये कहा कि भारत ने कोरोना से निपटने के लिए कठोर लॉकडाउन लागू किया और इसका अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव हुआ। उन्होंने कहा कि काेरोना को नियंत्रित करने के लिए जांच में तेजी, काेरोना पीड़ितों की पहचान और उपचार की क्षमता बढ़ाने जैसे उपाय किये जाने की जरूरत है ताकि अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके।

उन्होंने कहा कि भारत में अभी वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक कोरोना मरीज है। सरकारी और निजी ऋण के स्तर को भी कम करने की जरूरत है क्योंकि इससे प्रौद्योगिकी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश प्रभावित हो रहा है और इससे आगे वित्तीय क्षेत्र कमजोर होे सकता है।  एडीबी रिपोर्ट में कहा गया है कि  2020 में महंगाई में गिरावट आ सकती है। वहीं  चालू वित्त वर्ष में चालू खाता घाटा के जीडीपी के 0.3 प्रतिशत पर आ सकता है और अगले वित्त वर्ष में इसके बढ़कर 0.6 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here