संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस ने चाइनीज वेबसाइट द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश के कई वरिष्ठ नेताओं, जजों तथा प्रमुख हस्तियों की जासूसी करने की घटना की निंदा की है और सरकार से इससे संबंधी रिपोर्टों पर जवाब माांगा है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सूरजेवाला ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “चीन द्वारा भारतीय नेताओं और अन्य व्यक्तियों की डिजिटल जासूसी की खबर चिंताजनक है। हम स्पष्ट स्वर में इसकी निंदा करते हैं। क्या चीन ने दो साल पहली बनी इस कंपनी का इस्तेमाल सरकार की नीतियों को प्रभावित करने के लिए भी किया है? क्या सरकार इस मामले की जांच करेगी और देश को आश्वस्त करेगी?”
आपको बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन की झेन्हुआ डेटा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विपक्ष के प्रमुख नेताओं, कैबिनेट मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य न्यायाधीश तथा कई अन्य हस्तियों की जासूसी की है। अखबार ने दावा किया है कि यह वेबसाइट का संबंध चीन की सरकार से है।