दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में नजारा बदला हुआ नजर आया। कोरोना वायरस के मद्देनजर
सदस्यों की बैठने की जगह बदली हुई थी और एक सदस्य से दूसरे के बीच काफी फासला होने के साथ ही शीशा लगाया गया है। लोकसभा आगे की जिन सीटों पर दो सदस्य बैठते थे, वहां एक के ही बैठने की व्यवस्था की गई है। सीट के पीछे नम्बर लिखा है और जिस सीट पर नम्बर पट्टी चिपकी है, वहीं सदस्य को बैठना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पांच मिनट पहले ही सदन में पहुंच गये थे। उनके बगल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बैठने की जगह होती है लेकिन इस बार राजनाथ को एक सीट छोड़कर गृहमंत्री अमित शाह की सीट पर बैठाया गया। पहले आगे की सीट पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उनकी बगल में सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बैठे, लेकिन जावड़ेकर को सोशल डिस्टेंस का एहसास हुआ तो वह तुरंत पीछे की सीट पर चले गये। सदन में सदस्यों के बीच निश्चित दूरी रही, लेकिन कई सदस्य काफी देर तक अपनी सीटों को खोजते नजर आये। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के असदुद्दीन ओवेसी तो कई सीटों पर बैठे लेकिन उन्हें बार- बार उठाया गया। इसी तरह से बीएसपी के रीतेश पांडे ने अपने लिए निर्धारित सीट से एक सदस्य को उठने के लिए कहा।
लोकसभा की दर्शक दीर्घा में कई सदस्यों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी। दर्शक दीर्घा में सदन की कार्यवाही देखने के लिए बनी वीआईपी दीर्घा, विदेशी मेहमानों के लिए बनी दीर्घा तथा अन्य में भी सदस्यों के बैठने की जगह थी। कुछ सदस्यों को राज्यसभा में बिठाया गया था। प्रेस दीर्घा में सिर्फ पत्रकारों के लिए भी बैठने की जगह थी लेकिन दो पत्रकारों के बीच चार से पांच सीटों का अंतर रखा गया।
सभा ने देश की एकता-अखंडता की रक्षा में वीरगति को प्राप्त सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बलों के वीर सैनिकों व पुलिस बल के बहादुर जवानों को भी नमन किया। कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले कोरोना योद्धा, डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मियों, सफाइकर्मियों, पुलिसकर्मियों व स्वयंसेवकों का भी स्मरण किया। pic.twitter.com/Xh03ysIUiQ
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) September 14, 2020