स्पोर्ट्स डेस्क
प्रखर प्रहरी
न्यूयॉर्कः दुनिया की नंबर -9 टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। ओसाका ने फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराया। ओसाका ने तीन साल में दूसरी बार यूएस ओपन जीता है।
इस मुकाबलों को जीतने के साथ ही ओसाका पहला सेट गंवाने के बाद 26 साल में फाइनल मुकाबला जीतने वाली खिलाड़ी बन गईं। ओसाका से पहले 1994 में स्पेन की अरांत्जा सांचेज विकारियो ने स्टेफी ग्राफ से पहला सेट हारने के बाद फाइनल जीता था। प्राइज मनी के तौर पर ओसाका को लगभग 22. 54 करोड़ रुपए मिले। ओसाका ने पहला सेट 1-6 से गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद अगला दोनों सेट जीत कर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। 22 वर्षीय ओसाका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
A championship won on an incredible rally!@naomiosaka clinches the #USOpen 🏆 in three sets over Victoria Azarenka. pic.twitter.com/yVVd0Q0mnN
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020