संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में केोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास के तहत पिछले 24 घंटों के दौरान साढ़े ग्यारह लाख से ज्यादा सैंपलों की कोरोना की जांच की गई। यह जानकारी आज आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद दी। परिषद द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में गत तीन दिनों से प्रतिदिन साढ़े ग्यारह लाख से अधिक सैंपलों की कोविड-19 की जांच की गई है।
आईसीएमआर) की ओर से 11 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 10 सितंबर को 1163542 सैंपलों की कोरोना का टेस्ट किया गया। देश में अब तक कुल 54097 975 की जांच की गई है। इससे पहले आठ सितंबर को जांच का आंकड़ा 1154549 था। वहीं 02 और 03 सितंबर को लगातार दो दिन 11-11 लाख से अधिक कोरोना सैंपलों की जांच की गई थी। वहीं 03 सितंबर को को जहां 11 69765 कोरोना सैंपलों की जांच नमूनों की जांच की गई थी। वहीं 02 सितंबर को पहली बार देश में जांच का आंकड़ा 11 लाख से अधिक रहा थी। इस दिन देशभर में 1172179 सैंपलों की जांच की गई थी, जो विश्व रिकॉर्ड है।